img-fluid

TVS Motors ने लॉन्च किया पहला ऐसा स्कूटर, जो मानेगा वॉयस कमांड

July 07, 2021

नई दिल्ली। TVS Motor ने अपने 125 सीसी इंजन वाले Ntorq स्कूटर का नया वर्जन Race XP लॉन्च किया है. इसमें पहली बार किसी 2-व्हीलर में वॉयस असिस्टेंट का फीचर दिया गया है. TVS Ntorq 125 Race XP को कंपनी ने स्पोर्टी लुक दिया है. इसके रेड कलर के व्हील के साथ ये ट्राई-कलर स्कीम में आता है. कंपनी ने इसके दो कलर वैरिएंट लॉन्च किए हैं।

TVS Ntorq 125 Race XP में Smartxonnect का अपडेटेड वर्जन है. साथ ही इसमें डुअल राइडिंग मोड भी मिलता है. Smartxonnect कनेक्टिविटी स्कूटर को नेविगेशन, कंसोल ब्राइटनेस जैसे फीचर्स ऑपरेट करने में मदद करती है.

TVS Ntorq 125 Race XP में पहली बार अपने तरह का वॉयस असिस्टेंट सिस्टम दिया गया है. इसकी मदद से आप वॉयस कमांड देकर ड्राइविंग मोड चेंज कर सकते हैं, नेविगेशन सेट कर सकते हैं और यहां तक कि Do Not Disturb के ऑप्शन को भी सिलेक्ट कर सकते हैं. यानी अब आपकी स्कूटर राइडिंग होगी कॉल फ्री..

TVS Ntorq 125 Race XP की नेविगेशन फैसलिटी में ‘एड्रेस सेविंग’ का फीचर भी दिया गया है. यानी आप चाहें तो अपने घर और ऑफिस का पता सेव करके रख सकते हैं और जब भी राइडिंग पर निकलें तो वॉयस कमांड से घर या ऑफिस का नेविगेशन देख सकते हैं.

125 सीसी का दमदार इंजन
TVS Ntorq 125 Race XP में 125सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है. ये रेस-ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन यानी BS-6 टेक्नोलॉजी पर काम करता है. ये 10 bhp की मैक्सिमम पावर और 10.8 Nm का टॉर्क पैदा करता है. ये 98 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप-स्पीड पकड़ सकता है.

नई पीढ़ी का स्कूटर
इसकी लॉन्चिंग पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिेंग) अनिरुद्ध हलदर ने कहा कि TVS Ntorq 125 Race XP नई पीढ़ी यानी GenZ के कस्टमर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 83,275 रुपये है.

Share:

  • Birthday Special: जब धोनी का टैलेंट देख तोडऩा पड़ा 'रूल', धुआंधार शतकों से बटोरीं खूब सुर्खियां

    Wed Jul 7 , 2021
      नई दिल्ली। झारखंड (Jharkhand) का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर (international cricketer), जिसे 23 साल की उम्र में टीम इंडिया (Team India) में बुलावे की खबर मिली. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने मौका नहीं गंवाया और मैदान पर धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अपने 5वें वनडे में 148 रन और फिर 5वें टेस्ट में भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved