img-fluid

“आदिपुरुष” को लेकर ट्वीट पर मचा बवाल, यूजर्स ने लिखा- मुझे यह नहीं पता था कि फि‍ल्‍म में एकनाथ शिंदे भी है

June 17, 2023

मुंबई (Mumbai) । एक्टर प्रभास स्टारर आदिपुरुष (Adipurush) शुक्रवार सुबह देशभर के थिएटर्स में रिलीज हो गई। फिल्म में रावण, भगवान राम, हनुमान जी आदि के किरदार को लेकर काफी विवाद हो रहा है। सोशल मीडिया (social media) पर इसके डायलॉग्स को लेकर भी काफी चर्चा है। ट्विटर (Twitter) पर एक यूजर ने फिल्म (Film) से जुड़ी एक तस्वीर ट्वीट कर दी, जिसके बाद ठाणे पुलिस (Thane Police) ने उससे उसका नंबर मांग लिया।

दरअसल, अभय नामक ट्विटर यूजर ने फिल्म में हनुमान जी के किरदार की तस्वीर और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तस्वीर साथ में ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा कि मुझे यह नहीं पता था कि आदिपुरुष में एकनाथ शिंदे भी हैं। अभय ने आदिपुरुष से जुड़े तमाम हैशटैग्स को टैग करते हुए एकनाथ शिंदे के अकाउंट को भी टैग कर दिया। इसके बाद तुरंत ठाणे सिटी पुलिस ने रिप्लाई करते हुए उसका कॉन्टैक्ट नंबर मांग लिया।


ठाणे सिटी पुलिस ने लिखा, ”कृपया डीएम के माध्यम आप अपना नंबर शेयर करें।” इस पर अभय ने पूछा कि क्यों सर, आखिर मामला क्या है? वहीं, एक अन्य ट्वीट में पुलिस ने अभय से अपना नंबर देते हुए उस पर कॉल करने के लिए कहा। ट्विटर यूजर अभय का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। साढ़े छह लाख से भी ज्यादा ट्वीट को व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा, 924 से अधिक रिट्वीट हो चुके हैं। 150 से ज्यादा यूजर्स ने ट्वीट को कोट करते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

https://twitter.com/xavvierrrrrr/status/1669588659698552832?s=20

फिल्म में बजरंग बली की भूमिका अभिनेता देवदत्त नाग ने निभाई है। फिल्म में कृति सेनन भी हैं। ओम राउत की फिल्म रिलीज़ के दिन ही मुश्किल में पड़ गई है। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की, जिसमें रावण, भगवान राम, माता सीता और हनुमान जी से संबंधित कुछ आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग की गई थी। याचिका में कहा गया है कि फिल्म में दिखाए गए सीन्स रामायण में पाए जाने वाले धार्मिक चरित्रों के चित्रण के एकदम अलग हैं।

Share:

  • Mumbai: स्कूल में अजान पर बवाल, पैरेन्ट्स ने किया विरोध, शिकायत के बाद टीचर सस्पेंड

    Sat Jun 17 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। मुंबई (Mumbai) के कांदिवली (Kandivali) में सुबह की स्कूल प्रार्थना के दौरान अजान (Azaan played during Morning prayer) बजाई गई. कांदिवली में एक निजी स्कूल में सुबह की प्रार्थना के दौरान कथित तौर पर ‘अजान’ बजने के बाद अभिभावक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि अजान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved