img-fluid

ट्विंकल खन्ना कूद-कूदकर अटपटा डांस कर रही, सामने लोट रहा बच्चा; अक्षय ने कह दी ये बात

August 13, 2025

डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और उनकी पत्नी (Wife) दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। दोनों का अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है। एक्टर्स की जोड़ी पर लोग खूब प्यार लुटाते हैं और दोनों के बीच का तालमेल अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है। अब हाल में ही एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोगों की हंसी रोके नहीं रुक रही है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग ट्विंकल की हरकत (Locomotion) पर फनी कमेंट्स कर रहे हैं और अक्षय कुमार भी पीछे नहीं रहे हैं। उन्होंने भी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की चुटकी ले ली है। ट्विंकल खन्ना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी मजेदार नोकझोंक से फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं और इस बार उनका क्रेजी डांस वीडियो इस कड़ी में सामने आया है।


बुधवार को ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर एक हल्के-फुल्के मूड वाला डांस वीडियो शेयर किया, जिसे देख अक्षय खुद को चुटकी लेने से रोक नहीं पाए। इस प्यारे और मजेदार संवाद ने सोशल मीडिया पर लोगों को खूब हंसाया। वीडियो में ट्विंकल ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के गाने ‘तम्मा तम्मा अगेन’ के हुक स्टेप की नकल करती नजर आईं। हालांकि उन्होंने इस स्टेप को अपने अंदाज में ट्विस्ट के साथ पेश किया। वीडियो में वो कूद-कूदकर डांस करती दिखीं। वीडियो में एक बच्चा भी उनके जमीन पर लोटता नजर आया। पोस्ट के साथ ट्विंकल ने लिखा, ‘मुझे लगा मैं माधुरी दीक्षित की तरह डांस कर रही हूं, लेकिन मैं संजय दत्त जैसी दिखने लगी। साइड नोट: लॉकडाउन के दौरान इसी स्टेप की कोशिश में मेरा पैर फ्रैक्चर हो गया था। आपको क्या लगता है, आपका डांस स्टाइल किसके जैसा है और असलियत क्या है?’

अक्षय कुमार ने तुरंत मजाकिया कमेंट करते हुए लिखा, ‘प्रतिभा – संदिग्ध। आत्मविश्वास – अडिग। पत्नी – अनमोल।’ इस कमेंट ने फैंस को खूब हंसाया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। एक यूजर ने लिखा, ‘आपकी टिप्पणी ने बाजी मार ली!’ वहीं एक अन्य ने चुटकी ली, ‘प्रतिभा संदिग्ध है… साहस कमाल का है, सर!’ ताहिरा कश्यप ने भी वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मार डालो, सचमुच!’ वहीं किसी ने मजाक में लिखा, ‘जब कोई कहता है ‘ब्रेक ए लेग’… और आप वाकई में कर बैठते हैं!’

Share:

  • 'रिश्तों को नहीं बदल सकते...', अमेरिका-पाकिस्तान की बढ़ती नजदीकी पर बोला व्हाइट हाउस

    Wed Aug 13 , 2025
    डेस्क: पाकिस्तान (Pakistan) और अमेरिका (America) के बीच काफी नजदीकी बढ़ गई है. पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर (Asim Munir) बीते दो महीनों में दो बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं. इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्रालय (Ministry of Foreign Affairs) की प्रवक्ता टैमी ब्रूस (Tammy Bruce) ने पाकिस्तान के साथ रिश्ते पर प्रतिक्रिया दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved