img-fluid

अनंतनाग के मुकाबले में आया ट्विस्ट! आमने-सामने होंगे I.N.D.I.A. के दो घटक दल, नजरें BJP पर

April 18, 2024

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में चुनावी माहौल हर गुजरते दिन के साथ गर्म हो रहा है. घाटी में अनंतनाग सीट पर नामांकन भरने के साथ ही पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती और नेशनल कांफ्रेंस नेता मिया अल्ताफ के बीच सीधे मुकाबले की राह साफ हो गई. ऐसा इसलिए क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद अनंतनाग का चुनावी मैदान छोड़ चुके हैं.

सूत्रों की मानें तो गुलाम नबी आजाद के इस फैसले के पीछे बीजेपी का वह निर्णय है जो पार्टी ने कश्मीर की तीन सीटों को लेकर लिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में जन सभा में एलान किया कि पार्टी अभी कश्मीर में कमल खिलाने की जल्दी में नहीं है और बीजेपी के उम्मीदवार खड़ा न करने के फैसले के साथ पीडीपी और एनएसी दोनों ने गुलाम नबी आजाद पर बीजेपी की बी टीम होने से जुड़े कटाक्ष तेज कर दिए हैं.

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गुलाम नबी आजाद पर कह दी बड़ी बात!
एनएसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने तो कह दिया कि वह गुलाम नबी आजाद को किसी गिनती में ही नहीं रखते. फैसला लेने से पहले गुलाम नबी आजाद का कांग्रेस विरोध और बीजेपी प्रेम साफ तौर पर दिखा. जहां गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस और एनएसी पर सांप्रदायिक पार्टी होने का आरोप लगाया और तुष्टिकरण के सूत्रधार होने का आरोप भी मढ़ा.


अनंतनाग में पीडीपी की महबूबा मुफ्ती दिखा चुकी हैं शक्ति प्रदर्शन
जवाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और झारखंड के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने गुलाम नबी आजाद के बीजेपी प्रेम को लोगों के बीच और वोट के जरिये साबित करने का चैलेंज दे डाला. इस सब से अलग महबूबा मुफ्ती बीजेपी के विरोध के नाम पर नेशनल कांफ्रेंस पर वादा तोड़ने का इल्ज़ाम लगा रही हैं. नामांकन के समय भी महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग में शक्ति का प्रदर्शन किया. वह साल 2011 के फैसले के बाद जम्मू कश्मीर के साथ उनके अनुसार किए जा रहे जुल्म से रिहाई के नाम पर वोट मांग रही हैं.

…तो अब चुनावी समर में किसका साथ देगी भारतीय जनता पार्टी?
अनंतनाग, कुलगाम और पुंछ-राजौरी पर दहले इस चुनाव क्षेत्र में अगर किसी को पीर पंजाल के दोनों तरफ पहाड़ी और गुर्जर वोट हासिल है, वह एनएसी के गुर्जर नेता मियां अल्ताफ हैं. इस बीच, पिछले दरवाजे से पार्टी बीजेपी के समर्थन के भरोसे जीत का दावा कर रही है. पार्टी उम्मीदवार जफर मनहास के अनुसार एनएसी-पीडीपी हर उस पार्टी पर ऐसे हमले करती है, जो उनके खिलाफ खड़े होते है. अब बीजेपी उनके निशाने पर है. अनंतनाग में अब मुकाबला विपक्षी गठजोड़ इंडिया के दो घटक दलों के बीच होगा. ऐसे में सारी नजरे बीजेपी पर है कि पार्टी किसके समर्थन में आएगी.

Share:

  • राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की ईडी ने

    Thu Apr 18 , 2024
    मुंबई । ईडी (ED) ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) की 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति (Assets worth Rs. 97.79 Crore) अटैच की (Attached) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति रिपु सूदन कुंद्रा उर्फ राज कुंद्रा की लगभग 97.79 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति अटैच की । व्यवसायी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved