img-fluid

Twitter लाया सस्पेंड हुए यूजर्स के लिए अच्छी खबर,अब कर सकेंगे खाते की बहाली की अपील

January 28, 2023

नई दिल्ली। Twitter पर कई यूजर्स (users) के अकाउंट (Account0 किसी ना किसी कारण से सस्पेंड (Suspend) हो जाते हैं। जिस कारण यूजर्स काफी परेशान रहते हैं। लेकिन अब इन्हीं सब यूजर्स के लिए ट्विटर एक अच्छी खबर लाई है। सस्पेंड हुए यूजर्स के लिए ट्विटर ने एक नई घोषणा की है।

क्या है यह नई घोषणा
Twitter ने ऐलान किया है कि उसके निलंबित यूजर्स अब 1 फरवरी (February 1st) से अपने खाते की बहाली (account recovery) के लिए अपील कर सकेंगे। कंपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (company social media platform) के बहाली के नए मानदंडों के तहत खातों पर मूल्यांकन कर, निलंबन करने पर विचार करेगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नए मानदंडों के तहत ट्विटर खातों को गंभीर मामलों या प्लेटफॉर्म की मौजूदा नीतियों के बार-बार उल्लंघन करने पर निलंबित कर दिया जाएगा। इन गंभीर नीति उल्लंघनों में अवैध सामग्री या गतिविधि में शामिल होना, हिंसा या नुकसान के लिए उकसाना या धमकी देना, और अन्य यूजर्स के लक्षित उत्पीड़न में शामिल होना जैसे अपराध आते हैं।


अब होगी कम कावाई
ट्विटर ने यह भी कहा कि नए नियमों के तहत कंपनी भविष्य में अकाउंट निलंबन की तुलना में कम गंभीर कार्रवाई करेगी। जो यूजर्स अब माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की नीतियों का उल्लंघन करेंगे, उन यूजर्स की ट्वीट्स की पहुंच को अब सीमित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही यूजर्स को उनके खातों का उपयोग जारी रखते समय ही उनके ट्वीट्स को हटाने के लिए कहा जाएगा।

क्यों किया ट्विटर ने नियमों में परिवर्तन
गौरतलब है दिसंबर में ट्विटर के सीईओ एलन मस्क के विमान के बारे में कुछ पत्रकारों ने सार्वजनिक डेटा प्रकाशित कर दिया था। इससे मास्क काफी आहट हो गए थे और उन्होंने कई पत्रकारों के खातों को निलंबित कर दिया था। हालांकि बाद में कंपनी ने उन पत्रकारों के खातों को बहाल भी कर दिया गया था। इस घटना के बाद एलन मास्क का काफी विरोध भी हुआ था। यूजर्स ने कंपनी के सस्पेंशन नियमों पर भी सवाल उठाए थे। इन्हीं सबको देखते हुए ट्विटर ने अपने नियमों में परिवर्तन किया।

Share:

  • मार्कस स्टोइनिस को सता रहा विराट कोहली का डर, सामने आई यह बड़ी वजह

    Sat Jan 28 , 2023
    नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और भारत (Australia and India) के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border-Gavaskar Test Series) खेली जाएगी। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (world test championship) फाइनल क्वालीफिकेशन के लिहाज से भारत के लिए महत्वपूर्ण है। भारत चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अगर जीत हासिल करता है तो वह विश्व टेस्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved