img-fluid

Twitter के सीईओ जैक डोर्सी का इस्तीफा, उनकी जगह लेंगे पराग अग्रवाल

November 30, 2021

नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर (social networking site Twitter) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) (Chief Executive Officer (CEO)) जैक डोर्सी (Jack Dorsey ) ने इस्तीफा दे दिया है। डोर्सी के बाद कंपनी के सीटीओ पराग अग्रवाल (Company’s CTO Parag Agarwal) ट्विटर के नए सीईओ होंगे। उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।


जैक डोर्सी ने अपने ट्वीट में लिखा है, “मैंने ट्विटर छोड़ने का फैसला किया है क्योंकि मेरा मानना है कि कंपनी अपने फाउंडर्स से आगे बढ़ने के लिए तैयार है। मुझे पराग पर ट्विटर के सीईओ के तौर पर पूरा भरोसा है। पिछले 10 वर्षों में उनका काम काफी बढ़िया रहा है। मैं उनका आभारी हूं, यह उनके लिए लीड करने का वक्त है।”

ट्विटर कर्मचारियों को भेजे गए एक ई-मेल में डोर्सी ने लिखा है कि कंपनी में 16 वर्षों तक कई पदों में रहने के बाद आखिरकार अब उनके जाने का वक्त आ गया है। गौरतलब है कि पराग अग्रवाल वर्तमान में सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के सीटीओ हैं। इसके अलावा वे मुंबई के आईआईटीयन भी हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • अब ओमीक्रान की दहशत

    Tue Nov 30 , 2021
    – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा कोरोना के दो साल होने के बावजूद यह नए-नए रूप लेकर सामने आ रहा है। अब अफ्रीका से इसका नया रूप ओमीक्रान दुनिया को हिलाने आ गया है। कोरोना के नए वैरियंट ओमीक्रान को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन भी काफी गंभीर है। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि यह कोरोना के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved