
– एलन मस्क ने बताया- फिलहाल होल्ड पर है ट्विटर की डील
नई दिल्ली। पॉपुलर सोशल मीडिया कंपनी (popular social media company) अभी एलन मस्क (Elon Musk) की नहीं हुई है। ट्विटर की डील फिलहाल होल्ड (Twitter deal currently on hold) पर है। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एवं इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने ट्वीट कर शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एलन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने की उनकी प्रस्तावित योजना स्पैम एवं फर्जी खातों से जुड़े ब्योरा आने तक ‘अस्थायी तौर पर स्थगित’ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारक एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में इसका अधिग्रहण करने का ऐलान किया था, जिसके लिए उन्होंने कोष जुटाना भी शुरू कर दिया था।
उल्लेखनीय है कि एलन मस्क के इस ऐलान से एक दिन पहले ट्विटर ने अपने दो शीर्ष प्रबंधकों को नौकरी से निकाल दिया था। ब्रूस फाल्क और केवोन बेकपोर की ट्विटर से छुट्टी किए जाने की जानकारी कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल ने कर्मचारियों को लिखे ई-मेल में दी है। इससे पहले पराग अग्रवाल को भी हटाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे। एलन मस्क के ट्विटर खरीदने की घोषणा के बाद से सोशल मीडिया साइट ट्विटर लगातार सुर्खियों में है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved