
नई दिल्ली। क्या आप ट्विटर(Twitter) पर काफी एक्टिव हैं, लेकिन कुछ ट्वीट को सबको न दिखाकर अपने कुछ दोस्तों या परिजनों को ही दिखाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. आपकी इस समस्या (Problem) का समाधान ट्विटर ने कर दिया है. कंपनी ने अपने ‘Twitter Circle’ नाम के फीचर को लॉन्च कर दिया है. इस फीचर के तहत यूजर्स अब प्राइवेट ट्वीट कर सकेंगे. यानी इसके तहत किया गया ट्वीट केवल उसी को दिखेगा जो आपके सर्कल में है. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि क्या है ये पूरा फीचर और कैसे करेगा काम.
फीचर में और भी बहुत कुछ है खास
कंपनी का कहना है कि यूजर्स को सर्कल रिमूव करने की इजाजत भी नहीं मिलेगी. यूजर्स को अगर सर्कल का हिस्सा नहीं बनना है तो वह सर्कल क्रिएट करने वाले शख्स को ब्लॉक कर सकता है. ऐसा करने से वह सर्कल से हट जाएगा. इस फीचर की एक और खास बात ये है कि सर्कल में किए गए ट्वीट ग्रीन बैज के अंदर दिखेंगे. इस ट्वीट को कोई न तो रिट्वीट कर पाएगा और न ही शेयर कर पाएगा. इन ट्वीट पर किए गए सभी रिप्लाई प्राइवेट ही रहेंगे. बता दें कि इस फीचर की टेस्टिंग कंपनी मई से ही कर रही थी. अब जाकर इसे ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है. इस फीचर को प्राइवेसी के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved