
नई दिल्ली (New Delhi)। माइक्रोब्लॉगिंग साइट (microblogging site) ट्विटर (twitter) पर एक फरवरी से निलंबित खातों की बहाली (reinstatement of suspended accounts) के लिए अपील (Appeal) कर सकेंगे। ट्विटर की नई नीति के तहत सभी उपभोक्ताओं को यह विकल्प मिलेगा।
ट्विटर के मुताबिक, खाते केवल गंभीर मामलों और नियमों के बार-बार उल्लंघन पर निलंबित किए जा सकेंगे। नए मानदंडों के आधार पर ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की दोबारा बहाली भी की जाएगी।
दरअसल, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर में एलन मस्क (Elon Musk) का कार्यकाल शुरू होने के बाद कई बड़े बदलाव हुए हैं। इन्हीं में एक बदलाव उपभोक्ताओं को खाता निलंबन के खिलाफ अपील का विकल्प देना भी है। इन कारणों से निलंबित होंगे खाते नए मानदंडों के तहत गैर-कानूनी सामग्री, किसी को डराना या नुकसान पहुंचाना, प्रताड़ित करना और नियमों के बार-बार उल्लंघन पर ही खाते निलंबित किए जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved