img-fluid

Twitter ने जम्मू-कश्मीर को बताया चीन का हिस्सा

October 20, 2020

नई दिल्ली। लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान लोकेशन टैगिंग में जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा दिखाने को लेकर आलोचना के बाद ट्विटर ने कहा है, “हमें इस तकनीकी समस्या का रविवार को पता चला…हम इसकी संवेदनशीलता को समझते व उसका सम्मान करते हैं।” बकौल ट्विटर, “टीम ने जिओटैग संबंधित इस समस्या की जांच व उसे ठीक करने के लिए तेज़ी से काम किया।”

बता दें कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने एक बार फिर से लोकेशन को लेकर गलती कर दी। ट्विटर ने जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा बता दिया है। ट्विटर की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा गया। ट्विटर इंडिया ने लाइव लोकेशन (जियो टैग) में जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा दिखा दिया है। ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) की कंचन गुप्ता ने इस पर आपत्ति जताई है।

वहीं इस मामले पर ट्विटर ने कहा है कि हमें इस तकनीकी खामी की जानकारी रविवार को मिली। हम इसकी संवेदनशीलता को समझते हैं और उनका सम्मान करते हैं। जियोटैग (लोकेशन) की खामी को हमारी टीम ने तुरंत दूर कर दिया है, हालांकि इस गलती के लिए ट्विटर ने माफी नहीं मांगी है। ट्विटर की यह गलती तब पकड़ में आई जब लद्दाख की राजधानी लेह स्थित वॉर मेमोरियल पर आयोजित कार्यक्रम का प्रसारण कुछ पत्रकारों ने ट्विटर पर लाइव की। लाइव प्रसारण के दौरान ही ट्विटर की यह गलती पकड़ी गई। लाइव प्रसारण के दौरान जियोटैग में ‘जम्मू-कश्मीर, पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना’ लिखा हुआ था।

बता दें कि हाल ही में शाओमी ने भी इसी तरह की गलती की थी। शाओमी के वेदर एप में अरुणाचल प्रदेश दिख ही नहीं रहा था। शाओमी की इस गलती को लेकर लोग भारत-चीन सीमा विवाद से जोड़कर देख रहे हैं। शाओमी की इस गलती के पकड़े जाने के कुछ देर बाद ही ट्विटर पर Boycott Xiaomi ट्रेंड करने लगा था, हालांकि शाओमी ने इसे एक बग बताया।

Share:

  • प्याज के भाव दिवाली तक 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंचेंगे, संभावना

    Tue Oct 20 , 2020
    मुंबई । देश में पहले से महंगाई और कोरोना महामारी की मार झेल रही जनता को अब प्याज की कीमतों ने रुलाना शुरू कर दिया है। देश में खुदरा बाजार में प्याज की कीमतें 40 से 50 रुपये किलो तक पहुंच गई हैं। जानकारों का कहना है कि प्याज की कीमतें और बढ़ सकती हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved