वाशिंगटन । सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना को लेकर किए गए ट्वीट को भ्रामक बताया है। ट्रंप ने अपने इस ट्वीट में कहा था कि वह कोरोना वायरस से अब पूरी तरह सुरक्षित हो गए हैं। ट्विटर ने ट्रंप के ट्वीट को फ्लैग करते हुए कहा कि यह ट्वीट कोरोना से संबंधित सूचना को लेकर उसके नियमों के खिलाफ है।
ट्रंप ने रविवार को किए अपने ट्वीट में कहा कि व्हाइट हाउस के डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से संक्रमण मुक्त बताया है। इसका मतलब यह है कि वह पूरी तरह से कोरोना वायरस से सुरक्षित हो गए हैं और उनसे किसी दूसरे को भी यह वायरस नहीं फैल सकता। ट्विटर ने उनके इस ट्वीट को खंडन के साथ पोस्ट किया था।
ट्विटर की प्रवक्ता ने कहा कि इस ट्वीट में किया गया दावा कोरोना को लेकर भ्रामक है। वैज्ञानिक तौर पर अभी यह साबित नहीं हुआ है कि कोई संक्रमित व्यक्ति ठीक होने के बाद कब तक दोबारा संक्रमित नहीं हो सकता है। इसके बारे में भी अभी सही जानकारी नहीं मिल पाई है कि कोरोना से ठीक हुए मरीज के शरीर में कितने दिनों तक एंटीबॉडीज मौजूद रहती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved