
इंदौर। आज सुबह बेटमा और विजय नगर चौराहे पर दो हादसे हुए, जिसमें एक कंटेनर वाले ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार इस हादसे में बाल-बाल बच गया। वहीं बेटमा रोड पर एक ट्रक सडक़ के गड्ढे के कारण पलट गया। विजय नगर पुलिस ने बताया कि चौराहे पर घटना हुई। एक कंटेनर चौराहा पार कर रहा था, तभी उसने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। घटना में बाइक सवार बाइक से दूर जा गिरा और कंटेनर का पिछला पहिया बाइक पर चढ़ गया। लोगों की भीड़ ने कंटेनर वाले को रोका।
गनीमत रही कि बाइक सवार की जान बच गई। बाइक सवार को लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि बाइक सवार को सिर में चोटें आई हैं। दूसरा हादसा बेटमा-घाटाबिल्लौद रोड पर हुआ। गुजरात से कपड़े की गठानें भरकर आ रहा एक ट्रक सडक़ पर गड्ढे के कारण पलट गया। हादसे में ट्रक चालक और क्लीनर बच गए। दोनों को लोगों ने बाहर निकाला। बताया रहा है कि हाईवे पर गड्ढे के कारण ट्रक का एक पहिया उसमें उतरा और ट्रक झुक गया और लोड के कारण पलट गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved