
जबलपुर। चरगवां पुलिस ने अवैध रूप से चोरी की रेत का परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी विनोद कुमार पाठक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रेक्टर, जिसमें 2 ट्राली लगी है में अवैध रेत का परिवहन कर कुलौन नहर के पास से आ रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान कुलौन नहर के पास दबिश दी गई। जहां मुखबिर के बताये अनुसार आयसर ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 49 एए 9336 जिसमें 2 ट्राली लगी थी।
जिसे रोककर चालक से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम मुकेश मेहरा उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम नोनी करेली थाना गोटेगंाव जिला नरसिंहपुर का बताया एवं दूसरे ट्राली में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रामसिंह चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम नोनी करेली थाना गोटेगंाव जिला नरसिंहपुर बताया। ट्राली में भरी रेत के संबंध में पूछने पर रायल्टी नहीं होना बताया। चालक मुकेश मेहरा ने बताया कि सनेर नदी के किनारे से चोरी से रेत भरकर रामसिंह को रेत से भरी ट्राली के ऊपर बैठाकर ले जाना और रामसिंह को 800 रूपये देने की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपियों से टे्रक्टर ट्रालियां चोरी की रेत सहित जप्त करते हुये मामला दर्ज कर लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved