नई दिल्ली (New Delhi)। लद्दाख में गुरुवार को सैन्य उपकरणों की मरम्मत करते समय विस्फोट (Explosion while repairing equipment) होने से घायल दो जवानों की मौत की खबर है। सेना के मुताबिक, विस्फोट में सीएफन शंकर राव गोट्टापु और हवलदार शाहनवाज अहमद भट को भी गंभीर चोटें आईं। उन्हें आगे के इलाज के लिए लेह ले जाया गया। हालांकि, मेडिकल टीम के प्रयासों के बावजूद उन्होंने दम तोड़ दिया।
विदित हो कि इससे पहले आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। हमले के बाद, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को उधमपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH44) पर तैनात किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved