इस्लामाबाद। वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद (Hafiz Saeed, mastermind and leader of banned terrorist organization Jamaat-ud-Dawa) के लाहौर (Lahore) स्थित घर के बाहर बुधवार को हुए कार बम विस्फोट (car bomb blast) के मामले में गुरुवार को दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। संदिग्धों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। आपराधिक जांच विभाग ने यह गिरफ्तारी की है।
रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट से जुड़े दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें से एक का नाम डेविड पीटर है। स्थानीय पुलिस की ओर से बताया गया है कि कराची जानेवाली फ्लाइट के उड़ान भरने से कुछ देर पहले दोनों संदिग्धों को फ्लाइट से उतार दिया गया। इसके बाद उन्हें अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।
दोनों संदिग्धों की गिरफ्तारी से पहले; पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख राशिद अहमद ने मीडिया से कहा कि विस्फोट के सिलसिले में सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब प्रांत के कई शहरों में छापेमारी की है। पंजाब पुलिस इस विस्फोट के दोषियों को गिरफ्तार करने के करीब पहुंच गई है।
लाहौर के जौहर टाउन इलाके की बीओआर सोसाइटी में बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे के करीब हुआ विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि कई घरों और वहां खड़े वाहनों को खासा नुकसान पहुंचा है। आतंकी हाफिज सईद के घर के दरवाजे और खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं। विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 21 लोग घायल हुए थे। अभी तक किसी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।
72 वर्षीय हाफिज सईद संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकी है। अमेरिका ने उस पर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा है। वह लाहौर की कोट लखपत जेल में टेरर फंडिंग के जुर्म में सजा काट रहा है। सईद के नेतृत्व वाला जमात-उद-दावा आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा है। लश्कर ने ही 26 नवंबर 2008 को मुंबई में आतंकी हमले को अंजाम दिया था। इस हमले में छह अमेरिकी नागरिकों समेत 166 लोग मारे गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved