जम्मू: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में बीती शाम CRPF के बंकर पर आतंकी हमले के बाद देर रात जम्मू एयरपोर्ट (Jammu Airport) के टेक्निकल एरिया में दो धमाके हुए हैं. मौके पर फॉरेंसिक टीम और एक्सपर्ट पहुंची और मुआयना किया गया है. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट (Blast) रात में करीब दो बजे हुआ.
एयरफोर्स ने ट्वीट करते हुए बताया कि स्टेशन पर दो हल्के धमाके हुए हैं. एक धमाके से छत को हल्का नुकसान पहुंचा है और दूसरा धमाका खुले इलाके में हुआ है. इन धमाकों में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है, आगे मामले की जांच जारी है. सूत्रों के मुताबिक ड्रोन के जरिए इन धमाकों को अंजाम दिया गया है.
टेक्निकल एरिया के भीतर संदिग्ध ब्लास्ट से हड़कंप मच गया. मौके पर तुरंत बम डिस्पोजल स्क्वॉड, फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री की टीम और आला पुलिस ऑफिसर पहुंचे.
श्रीनगर के बरबरशाह इलाके में शनिवार शाम को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला करते हुए CRPF के बंकर पर बम फेंका था. इस हमले में आतंकी अपना निशाना चूक गए और बम सड़क पर जाकर फट गया. इस हमले में रहे 3 राहगीर घायल हो गए थे, जिनमें से एक नागरिक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मदस्सिर अहमद के तौर पर हुई है जो कि हाजीगुंड बदगाम का रहने वाला है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved