img-fluid

MP के इटारसी में पटरी से उतरी ट्रेन की दो बोगियां, मचा हड़कंप

August 12, 2024

इटारसी। इटारसी (Itarsi) में मैसूर-रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस (01663) ट्रेन पटरी से उतर गई (train derailed)। ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई। स्थानीय रेलवे अधिकारी (Railway officials) मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। रेलवे स्टेशन पर शाम 6.30 बजे यह हादसा हुआ। मैसूर से रानी कमलापति स्टेशन से चलकर सहरसा जानेवाली स्पेशल ट्रेन इटारसी स्टेशन पर आ रही थी।


ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 2 पर लिया गया था और यह धीरे धीरे आगे बढ़ रही थी। तभी तेज आवाज के साथ ट्रेन रुक गई जिससे सभी यात्री डर गए। बाद में मालूम चला कि ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। स्पेशल ट्रेन नंबर 01663 के बेपटरी होते ही जहां सभी यात्री बाहर आ गए वहीं हादसे के बाद पूरा रेल प्रशासन मौके पर पहुंच गया। पटरी से उतरे दोनों डिब्बों को वापस पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। इधर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी फिलहाल हादसे के संबंध में कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं।

Share:

  • इंदौर में दो भाइयों के बीच चली गोली, बड़े भाई ने छोटे को घायल करके कर ली आत्महत्या

    Mon Aug 12 , 2024
    इंदौर (Indore)। एरोड्रम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दुर्गा नगर में आज शाम एक सनसनी घटना हुई, जिसमें एक बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई को गोली मार दी। और बाद में खुद पर लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर खुदकुशी कर ली। घायल भाई को अस्पताल भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved