img-fluid

आईपीएल का सट्टा खिलाते दो सटोरिये चढ़े पुलिस के हत्थे

May 02, 2022

जबलपुर। गढ़ा पुलिस ने आईपीएल मैच में क्रिकेट सट्टा खिलाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल एवं सट्टे का हिसाब किताब बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी गढा राकेश तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि शाहीनाका रोड मधुवन बार के पास में 02 व्यक्ति अवैध रूप से क्रिकेट मैच आईपीएल सनराईजर हैदराबाद वर्सिस चेन्नई सुपर किंग्स मैच पर रुपयों का दाव लगवाकर सट्टा पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे है।


सूचना पर मधुवन बार शाहीनाका रोड में दबिश दी गई जहां मुखबिर द्वारा बताये हुये हुलिये के 2 व्यक्ति स्ट्रीट लाईट के नीचे मोबाइल पर देखकर एक कागज में पेन से कुछ लिखते हुये दिखे जिन्हेंघेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पूछने पर अपने नाम ऋतिक ठाकुर ठाकुर निवासी मधुवन बार के पास एवं पल्लव मिश्रा उम्र 25 वर्ष निवासी शाहीनाका रोड बताया। पुलिस ने मोबाइल चौक करने पर क्रिकेट लाईन गुरू एप्लीकेशन पर आईपीएल सनराईजर हैदराबाद वर्सिस चेन्नई सुपर किंग्स का मैच देखकर भाव के हिसाब से कागज पर सट्टा लिखना पाया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Share:

  • प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों की तलाश

    Mon May 2 , 2022
    जबलपुर। थाना प्रभारी गोहलपुर अरिविंद चौबे ने बताया कि सुबह लगभग 5 बजे शिवम चतुर्वेदी उम्र 20 वर्ष निवासी पुराना कंचनपुर सन सिटी अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि लाइट फिटिंग का काम करता है। पूर्व में रोहित मिश्रा की मोबाइल दुकान में काम करता था। रोहित मिश्रा उसे काम के प्रतिमाह 5000 रुपये देता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved