img-fluid

ढाबा बंद कर निकले दो भाइयों समेत साथी पर बदमाशों ने किया हमला, एक की मौत

August 11, 2025

थूकने पर टोकने की बात को लेकर हुआ था विवाद, तीनों हमलावर पकड़ाए

इंदौर। रात को ढाबा (Dhaba) बंद (closing) कर निकले दो भाई (Two brothers) और उनके एक साथी पर बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दोनों घायल हो गए। घटना के बाद हमलवार वहीं बाइक छोडक़र भाग गए। बाद में तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (arrested) कर लिया है।


विजय नगर पुलिस ने बताया कि मेघदूत गार्डन के पास स्थित राजाराम मिनी ढाबे को बंद कर 25 वर्षीय लेखराज पिता रमेश जाटव, उसका बड़ा भाई शुभम जाटव और दोस्त बंटी उर्फ हेमराज निकले थे। इस बीच स्कीम नंबर 54 की शराब दुकान से बाइक सवार तीन लोग निकले और उन्होंने थूका तो थूक के छींटे लेखराज के पैर पर उड़े। इस पर लेखराज ने उन्हें देखकर थूकने की नसीहत दी तो बदमाशों ने लेखराज के सीने में चाकू मार दिया। बीचबचाव करने आए शुभम और बंटी के साथ भी मारपीट की और बदमाश वहां अपनी बाइक छोडक़र भाग गए। घायल लेखराज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची विजय नगर पुलिस ने घायल बंटी से पूछताछ की तो उसने पूरी वारदात और आरोपियों के हुलिए के बारे में बताया। रात को ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश की और पवन निवासी न्यू अंजनी नगर, राज और जगदीश नामक हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया। आरोपी पवन जूते की दुकान पर सेल्समैन है, जबकि जगदीश हाउस कीपिंग का काम करता है। तीसरा आरोपी राज भोजनालय में वेटर है। तीनों के आपराधिक रिकार्ड नहीं मिले हैं। लेखराज के पिता रमेश जाटव ने बताया कि लेखराज उनका छोटा बेटा था। दोनों भाइयों ने बंटी के साथ मिलकर कुछ दिनों पहले ही ढाबा खोला था। लेखराज ने तीन साल पहले लव मैरिज की थी। उधर जहां पर हत्या हुई, उसके पास पुलिस का चेकिंग पाइंट लगता है। बताया जा रहा है कि कल पुलिस ने चेकिंग पाइंट नहीं लगाया और वारदात हो गई। चेकिंग पाइंट पर भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहता है।

Share:

  • ये पॉलिटिक्स है प्यारे

    Mon Aug 11 , 2025
    इन्हें चिंता है मौत की और उन्हें चिंता है वोट की हेलमेट (helmet) को लेकर जब प्रशासन और भाजपा (BJP) के बीच बातचीत शुरू हुई तो कलेक्टर आशीष सिंह (collector Ashish Singh) ने भाजपा नेताओं (Leaders) से साफ शब्दों में कहा कि यदि हेलमेट लगाने से वाहन दुर्घटना से होने वाली मौत में दो मौत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved