
नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोविड-19 के डेल्टा प्लस वैरिएंट के बाद अब कप्पा वैरिएंट (Kappa Variant) का पहली बार (First time) पता चला है । संत कबीरनगर (Kabeernagar) में एक मरीज (Patient) कप्पा वैरिएंट से पॉजिटिव पाया गया । 66 साल के इस मरीज की मौत (Death) हो चुकी है । यह मरीज जून में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती था ।
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) अस्पताल में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए आए 109 सैंपल्स में से 107 में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई है, जबकि दो मामलों में कप्पा वैरिएंट की पुष्टि हुई है ।
जब राज्य में संक्रमण की दूसरी लहर कम होती दिख रही है, तब ऐसे वैरिएंट मिलने से राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि डेल्टा, अल्फा और कप्पा जैसे वेरिएंट अधिक संक्रामक होते हैं । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है, क्योंकि राज्य हाल ही में लॉकडाउन प्रतिबंधों से बाहर आया है ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved