
अनूपपुर। थाना जैतहरी अंतर्गत ग्राम धनगवां में युवक ने पारिवारिक विवाद के कारण बीती रात करीब 1.30 से 2 बजेे के बीच अपन सगे भाई-भाभी और दो बच्चों को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया और उसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस की ओर से घटना के संदर्भ में बताया गया कि आरोपी मृतक दीपक विश्वकर्मा का अपने भाई से विवाद था, आए दिन इस झगड़े से वह मानसिक रूप से काफी परेशान था। बुधवार-गुरूवार की बीती रात जब भाई- भाभी,भतीजी और भतीजा सब सो रहे थे उसी दौरान उसने सब को आग के हवाले कर दिया। मृतकों में 35 वर्षीय भाई ओंकार विश्वकर्मा, भाभी कस्तूरिया विश्वकर्मा तथा 17 बर्षीय भतीजी की मौके में मृत्यु हो गई, जबकि 05 साल का भतीजा जिसे गंभीर हालत में अनूपपुर फिर शहडोल रेफर कर दिया गया है। (हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved