
सतना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है। सतना नगर निगम (Municipal Corporation) के दो पार्षदों (Two Councilors) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थामा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (State President VD Sharma) ने दोनों पार्षदों को पार्टी की सदस्यता दिलाई है। इस दौरान वीडी शर्मा ने कहा कि जो लोग सियासी हलचल मचाने का प्रयास कर रहे थे, उन्हें आज जवाब मिल गया है।
एमपी बीजेपी में एक बार फिर ज्वाइनिंग का सिलसिला शुरू हो गया है। आज गुरुवार को सतना के दो पार्षद भाजपा में शामिल हुए हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया। VD शर्मा ने कहा कि बीजेपी की रीतिनीति से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं। सतना में जो लोग सियासी हलचल मचाने का प्रयास कर रहे थे, उनको आज जवाब मिल गया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर लगातार लोग कांग्रेस और अन्य दलों से बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज दो पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता ली है। आने वाले समय में भी यह क्रम लगातार जारी रहेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved