
इंदौर। कोरोना काल में सरकार के खिलाफ किए गए प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों पर प्रकरण दर्ज हुआ था। दो दिन पहले पूर्व मंत्री ने इस मामले में अपनी जमानत कराई तो कल शहर अध्यक्ष और विधायक को भी जमानत मिल गई।
दो दिन पहले इस मामले में पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा अपनी जमानत करवा चुके हैं। कोरोना काल में मुख्यमंत्री का पुतला जलाने के मामले में कई कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर हुई थी। उस दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेताओं पर प्रकरण दर्ज हुआ था। तुकोगंज थाने में दर्ज हुए प्रकरण के बाद पुलिस द्वारा चालान डायरी पेश की गई और कांग्रेस नेताओं को अपनी-अपनी जमानत करवाने पहुंचना पड़ा। कल अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, विधायक विशाल पटेल, रमीज खान की भी इस मामले में जमानत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved