
जालना। महाराष्ट्र(Maharastra) में एक 72 साल के बुजुर्ग को कोरोना(Corona) की दो अलग-अलग वैक्सीन (two diffrent Vaccine dose) लगा दी गईं। अब अधिकारियों को चिंता है कि अलग-अलग टीका (Vaccine) लगने के बाद आने वाले परिणाम क्या होंगे। यह मामला महाराष्ट्र के जालना जिले की है। जालना जिले के ग्रामीण दत्तात्रेय वाघमारे ने कहा कि उन्हें 22 मार्च को वैक्सीन (Vaccine) की पहली खुराक(1st Dose) मिली। जिसमें उन्हें भारत बायोटेक (Bharat Biotech) द्वारा बनाई गई कोवैक्सीन( कोवैक्सीन) लगाई गई। 30 अप्रैल को उन्हें वैक्सीन की दूसरी खुराक(second Dose) मिली जिसमें उन्हें कोविशील्ड (Covishield) लगा दी गई। उन्हें गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीके की दूसरी खुराक दी गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved