
नई दिल्ली। अफगानिस्तान(Afghanistan) में फंसे भारतीयों (Indians) को वतन वापस लाने के लिए केंद्र सरकार (Indian Government) की कोशिशें तेज हो गई हैं. तालिबान के कब्जे के बाद बड़ी संख्या में अफगानिस्तान में रह रहे भारतीय वापस आना चाहते हैं और इसलिए काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पहुंच रहे हैं. इन सबके बीच, भारत(India) को रोजाना दो फ्लाइट्स को उड़ाने की इजाजत (Permission to fly two flights daily) मिल गई है. यह जानकारी सरकार के शीर्ष सूत्र ने शनिवार को दी.
भारत के लिए ये दो फ्लाइट्स रोजाना अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से उड़ान भरेंगी. इसके जरिए से जो लोग अपने देश वापस लौटना चाहते हैं, वे आ सकते हैं. अमेरिकी सेना ने भारत को रोज दो फ्लाइट्स उड़ाने की अनुमति दी है. मालूम हो कि अमेरिका बड़े स्तर पर काबुल एयरपोर्ट से अपने नागरिकों को वापस लाने में लगा हुआ है. इसके लिए, काबुल एयरपोर्ट पर पांच हजार से ज्यादा अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं.
तालिबान को यूरोपीय यूनियन की मान्यता नहीं
वहीं, जब तालिबान की ओर चीन और पाकिस्तान ने नरम रुख अपना रखा है, तो इस बीच यूरोपीय यूनियन ने अपना नजरिया साफ कर दिया है. यूरोपीय यूनियन ने शनिवार को कहा है कि उसने अब तक तालिबान को मान्यता नहीं दी है. यूरोपीय यूनियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने शनिवार को कहा, ”न तो यूरोपीय यूनियन ने तालिबान को मान्यता दी है और न तो कोई राजनीति चर्चा कर रहा है.”
इससे पहले, ब्रिटेन ने शुक्रवार को कहा था कि यदि जरूरत पड़ती है तो तालिबान के साथ काम करेंगे. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, ”अफगानिस्तान में कोई स्थायी समाधान निकले, इसके लिए हर स्तर पर कोशिशें जारी रहेंगी. जरूरत पड़ती है तो फिर तालिबान के साथ काम भी करेंगे.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved