जबलपुर । बरेला थानांतर्गत ग्राम सलैया (Village Salaiah under Barela police station) में बीती रात करीब डेढ़ बजे दो दोस्त शराब पीकर बिना मुंडेर के कुएं में गिर गए। हादसे की खबर ग्रामीणों (news villagers) ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी, पुलिस ने देर रात 3.30 बजे तक चले रेस्क्यू में एक युवक को बचा लिया गया। वहीं दूसरे की मौत हो गई।
[relost]
बरेला थाना प्रभारी जितेंद्र यादव के मुताबिक सलैया गांव में सगड़ा निवासी रिंकू पटेल 34 वर्ष की ननिहाल है। ननिहाल में ही रहने वाले मनीष पटेल 32 से उसकी दोस्ती है। दोनों गुरुवार को घर से बाजार निकले थे। बताते हैं कि दोनों देर रात तक शराब पीने के बाद घर लौट रहे थे। सलैया गांव में रास्ते में बिना मुंडेर का कुआं है, रात लगभग डेढ़ बजे दोनों कुएं में गिर गए। ग्रामीण शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और टार्च जलाकर देखा तो कुएं में मनीष पटेल दिख रहा था। वह बचाने के लिए शोर मचा रहा था, कुआं लगभग 150 फीट गहरा है। ग्रामीणों ने बरेला पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आधे घंटे बाद रेस्क्यू शुरू हो पाया, मनीष को रेस्क्यू टीम ने जीवित निकाल लिया,अब उसकी हालत ठीक है। वहीं रिंकू पटेल देर रात 3.30 बजे निकाला जा सका, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved