
कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां रिश्तेदार (Relatives) दो युवतियां (Young Women) एक साथ घर से फरार (Absconding) हो गई हैं. कुछ दिन पहले परिवार वालों ने दोनों को आपस में गलत हरकत करते पकड़ा था. इसके बाद से दोनों को न मिलने की हिदायत देकर घर में पाबंदी लगा दी गई थी, लेकिन मौका देखकर दोनों ही युवतियां शुक्रवार को घर से भाग निकलीं.
घटना कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र की है. लड़कियों के घर से फरार होने की घटना ने दोनों परिवारों को चौंका दिया है. वहीं एक परिवार ने दूसरे परिवार की युवती पर जाजमऊ थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है. जाजमऊ क्षेत्र की रहने वाली एक युवती पास के ही थाना कैंट साइड में रहने वाली अपने रिश्तेदार परिवार की युवती से संपर्क में थी. इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम पनप गया था.
इसके चलते दोनों अकेले में एक दूसरे के घर जाकर मिलतीं थीं. दोनों युवतियों की उम्र के बीच 10 साल का फर्क है. दोनों के बीच प्रेम इस कदर पनपा की 12 दिन पहले जाजमऊ वाली युवती के घर पर दोनों एक कमरे में थीं. दोनों गलत हरकतें करते पकड़ी गईं थीं. इसके बाद दोनों को परिवार वालों ने भला बुरा कहकर एक दूसरे से संबंध खत्म करने को कह दिया था, लेकिन समलैंगिक संबंधों में उपजे प्रेम के चलते दोनों युवतियां शुक्रवार को घर से भाग गईं.
जाजमऊ में रहने वाली युवती के परिवार ने बताया कि घर से उसके गायब होने के बाद से वह लगातार उसे तलाश कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें मालूम चला कि दूसरी परिवार की युवती भी घर में नहीं है और गायब है, जिसके बाद परिवार वालों ने जाजमऊ थाने में कैंट में रहने वाली युवती के खिलाफ अपने घर की युवती के अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए तहरीर दी और मुकदमा दर्ज कराया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved