
रायगढ़: छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) के रायगढ़ जिले के जामगांव रेलवे स्टेशन (Jamgaon Railway Station) के पास रेल हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां दो मालगाड़ियां (freight trains) आपस में टकराने के बाद डिरेल हो गई है. टक्कर के बाद मालगाड़ी की 7 बोगियां पटरी से उतरी और इंजन भी पलट गया. फिलहाल रेलवे पुलिस व रेलवे प्रबंधन (Railway Police and Railway Management) के मौके पर मौजूद है. राहत की बात यह है कि हादसे में जनहानि नहीं हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के कर्मचारी दुर्घटना के कारणों का जायजा लेने घटनास्थल पहुंच गए. है. बताया जा रहा है कि एक ही ट्रैक पर दो मालगाड़ी आ गई जिससे यह हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार रेलवे पटरी पर कोयले से लोड एक मालगाड़ी खड़ी थी तभी पीछे से उसी ट्रैक पर सरिया लोड एक और दूसरी माल गाड़ी आ गई. टकराने के बाद इंजन सहित ट्रेन के 7 बोगियां पटरी से उतर कर पलट गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved