img-fluid

भागीरथपुरा में 2 घंटे तक हंगामा, कई कांग्रेसी नेता गिरफ्तार

January 03, 2026

इंदौर। भागीरथपुरा (Bhagirathpura) में आज भारी हंगामा कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं ने किया। करीब 2 घंटे तक क्षेत्र में अराजकता की स्थिति बनी रही। इस बीच पुलिस ने 50 कांग्रेस की कार्यकर्ताओं और नेताओं को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया। जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, तराना विधायक महेश परमार, युवा कांग्रेस के अमित पटेल, राजेश चौकसे, चिंटू चौकसे , गिरधार नागर, अमन बजाज आदि शामिल है। सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को पुलिस वाहन में गिरफ्तार करके ले जाया गया। उसे दौरान कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए यह दीवाने कहां चले मोहन यादव की जेल में। पुलिस की तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारे भी लगाए।


वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी “गद्दारों को जूते मारो…” जैसे आक्रामक नारे लगाते हुए आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने सुरक्षा घेरा (Barricading) बनाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई।

मौके पर मौजूद मध्य प्रदेश पुलिस के जवानों ने हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर पहनकर प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेला। भीड़ इतनी अनियंत्रित थी कि पुलिस को कई बार बल प्रयोग करने की चेतावनी देनी पड़ी। बाजार क्षेत्र में स्थित ‘आर.के. पैथोलॉजी लैब’ और ‘संतोष बेकरी’ के सामने यह पूरा घटनाक्रम घटित हुआ, जिससे स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी भी कवरेज के लिए मौजूद रहे। पुलिस के आला अधिकारी लगातार लाउडस्पीकर के जरिए शांति बनाए रखने की अपील करते नजर आए। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है।

Share:

  • इंदौर दूषित पानी मामला: सत्ताधारियों पर भड़के दिग्विजय, महापौर-पार्षदों पर उठाए सवाल

    Sat Jan 3 , 2026
    भोपाल। इंदौर (Indore) में दूषित पानी (Contamination Water) से जुड़ी 15 मौतों के मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना को अत्यंत निंदनीय और चौंकाने वाला बताते हुए कहा कि इसके लिए जिम्मेदार सभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved