img-fluid

जिओमिन प्लांट के जहरीले पानी से ढाई सौ एकड़ की धान खराब !

  • April 30, 2025

    • खदान की मिट्टी-पानी के सैम्पल लिए
    • पिछले साल अगस्त में की गई शिकायत की जांच, भोपाल से डिप्टी डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेस्ट ने दर्ज किए किसानों के बयान

    जबलपुर। गोसलपुर के आसपास के गांवों की ढाई सौ एकड़ से ज्यादा में लगी धान की फसल के खराब होने के पीछे जिओमिन बेनिफिकेशन प्लांट से निकला जहरीला पानी है। मध्यप्रदेश के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेस्ट राजशेखर रति और उनकी टीम की जांच में यही तथ्य निकलकर सामने आया है। ढाई सौ एकड़ की फसल खराब होने के बाद साल 2024 अगस्त में ग्राम पंचायत धरमपुरा के 70 किसानों ने सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण सिंह के साथ मिलकर सरकार से शिकायत की थी। जांच के बाद टीम अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



    नहर के पानी में कैसे आया जहर ?
    गोसलपुर स्थित जियोमिन बेनिफिकेशन प्लांट खदान से निकले आयरल ओर की धुलाई का काम करता है। धुलाई के बाद जो पानी निकलता है, उसमें जहरीले तत्व और कैमिकल होते हैं। नियम है कि इस प्लांट प्रबंधन को ये पानी फिल्टर करने के बाद नहर में छोडऩा चाहिए,लेकिन ऐसा नहीं किया गया,बल्कि जहरीला पानी ही नहर में छोड़ दिया गया। इसी पानी का इस्तेमाल किसानों ने फसलों में किया और फसलें काली पड़कर खराब हो गयीं। जिन खेतों तक ये पानी नहीं पहुंचा, वहां फसलें खराब नहीं हुईं।

    रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई
    जांच दल ने खदान की मिट्टी-पानी के नमूने लिए हैं और इनकी जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि टीम ने प्लांट के भीतर आयरन ओर की धुलाई और और फिर उससे निकले पानी को फिल्टर करने की प्रक्रिया भी समझी। इस मामले ने दो बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। पहला तो ये कि जिन किसानों की फसलें खराब हुई,उनका मुआवजा कौन देगा और कब तक देगा। दूसरा, ये कि किसानों की फसलों के खराब होने से बचाव की गारंटी क्या है।

    कोई टीम नहीं आई:डायरेक्टर
    जिओमिन के डायरेक्टर दिनेश सिंह ने कहा कि प्लांट या खदान की जांच के लिए कोई टीम नहीं आई और ऐसा कोई इश्यू नहीं है।

    Share:

    शोभायात्रा में उमड़ा ब्राह्मण समाज

    Wed Apr 30 , 2025
    जबलपुर। भगवान परशुराम के प्राकट्योत्व पर आयोजित शोभायात्रा में ब्राह्मण समाज ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की। ब्राह्मण एकता मंच और परशुराम वंशज के तत्वावधान में आयोजित यह शोभायात्रा भगवान के पूजन-अर्चन के पश्चात प्रारंभ हुई। इस दौरान मालवीय चौक से लेकर कोतवाली तक स्वागत मंच लगाये गये थे। इन मंचों पर सामाजिक, धार्मिक एवं व्यापारिक वर्ग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved