
इंदौर। एक आयोजन से लौट रहे मीडियाकर्मी पर उसके भाई सहित साथी पर हमला हो गया। हमला पुराने अपराधी और उसके साथियों ने किया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पिस्टल भी निकाली थी। अंकुर जायसवाल, मधुर और अन्य घायल हुए हैं। अंकुर का निजी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। हेमंत यादव नामक शख्स द्वारा बाणगंगा क्षेत्र के एचआरग्रीन गार्डन में किए गए आयोजन में हिस्सा लेने के लिए अंकुर अपने भाई और एक अन्य शख्स के साथ पहुंचा था। आरोप है कि यहां सतीश भाऊ और उसके साथी मिले और पुरानी बात को लेकर विवाद करने लगे और हमला कर दिया।
आरोप है कि हमलावरों ने पिस्टल भी तानी और फिर मौके से भाग गए। हमलावरों में सतीश भाऊ के अलावा गब्बर चिकना, सिब्बू जादौन, अमित जादौन और कमल जादौन सहित अ्रन्य के नाम आ रहे हैं। पुलिस ने उसके बयान भी लिए हैं। इस मामले में हमलावरों पर पुलिस केस दर्ज करलिया गया है। आरोपियों के घर पुलिस ने दबिश भी दी, लेकिन वे नहीं मिले।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved