img-fluid

अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट में मृत मिले दो भारतीय युवकों की हुई पहचान

March 03, 2024

आबिदजान (Abidjan)। अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट (African country Ivory Coast) में दो भारतीय युवक (Two Indian youths) मृत पाए गए हैं। मृतकों की पहचान हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनकी पहचान संजय गोयल (Sanjay Goyal) और संतोष गोयल (Santosh Goyal) के रूप में हुई है, जो इथियोपिया (Ethiopia) के रास्ते भारत से आइवरी कोस्ट जा रहे थे। दोनों आइवरी कोस्ट के शहर आबिदजान (Abidjan) में मृत मिले हैं।


मृतकों के परिवार का कहना है कि संजय और संतोष को किसी वजह से इथियोपिया में विमान से उतार दिया गया था। इसके बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पाया था। आइवरी कोस्ट में स्थित भारतीय दूतावास का कहना है कि वह उनके परिवार की हर संभव मदद करेंगे। वे मामले की जांच में तेजी लाने के लिए स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है। दूतावास ने ट्वीट कर कहा कि आबिदजान में दो भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूतावास मृत व्यक्तियों के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। जांच में तेजी लाने के लिए हम स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है।

Share:

  • BJP की पहली लिस्ट से मिले बड़े संकेत, वरुण गांधी का कट सकता है टिकट, मेनका को लेकर भी संशय

    Sun Mar 3 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । भाजपा (BJP) ने लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) के लिए घोषित पहली सूची में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समेत 195 उम्मीदवारों (candidates) के नाम घोषित कर दिए हैं, लेकिन इनमें बिहार, महाराष्ट्र व कर्नाटक (Bihar, Maharashtra and Karnataka) जैसे बड़े राज्य बाकी हैं, जहां गठबंधन को अंतिम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved