img-fluid

जम्मू कश्मीर के सांबा में बोरवेल की खुदाई के दौरान दो मजदूरों की मौत

August 31, 2020


जम्मू । जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में बोरवेल की खुदाई के दौरान दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक संयुक्त टीम चक मंगा गांव पहुंची और एक अन्य श्रमिक को बचा लिया।

उन्होंने बताया कि एक मजदूर शाम दुर्घटनावश बोरवेल में जा गिरा और बेहोश हो गया। वह खुदाई करने वाली मशीन के कुछ पुर्जे लेने वहां गया था। उन्होंने बताया कि दो अन्य मजदूर उसकी मदद के लिए बोरवेल में उतरे और वे भी बेहोश हो गये। अधिकारी ने बताया कि राहतकर्मियों ने तीनों मजदूरों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि हादसे में दो मजदूरों आशिक अली और गौतम कुमार (दोनों की उम्र लगभग 33 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि रवि कुमार की हालत ”गंभीर” बनी हुई है।

Share:

  • मप्र में कोरोना ने तोड़े पिछले सारे रिकार्ड, 29 मौतों के साथ मिले 1558 नये संक्रमित

    Mon Aug 31 , 2020
    भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकार्ड 1558 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 29 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 62,433 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अबतक 1374 लोगों की मौत हो चुकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved