इन सडक़ों पर तो प्रेग्नेंट महिला का प्रसव हो जाएगा
जयपुर। राजस्थान (rajasthan) में हर दिन कुछ न कुछ नया हो रहा है, जो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस बार कैबिनेट (cabinet) की बैठक (meeting) में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (chief minister ashok gehlot) के सामने दो मंत्री आपस में भिड़ गए।
नागरिक उड्डन मंत्री विश्वेंद्रसिंह (vishvendra singh) ने अपनी ही कैबिनेट में राज्यमंत्री भजनलाल जाटव पर निशाना साधा और कहा कि आज राजस्थान की सडक़ें देश की सबसे खराब सडक़ों में शुमार हैं। सडक़ें इतनी खराब हैं कि गर्भवती महिला को अगर अस्पताल ले जाया जाए तो रास्ते में ही वह बच्चे को जन्म दे दे। उन्होंने राज्यमंत्री को निर्देश दिया कि तत्काल सडक़ों को दुरुस्त करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved