
शिवमोगा । कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने बजरंग दल के कार्यकर्ता (Bajrang Dal worker) हर्ष (Harsh) की हत्या का जश्न मनाने (Celebrating the Killing) के आरोप में मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) के दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है (Two Minors Arrested) ।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपियों ने हर्ष मर्डर केस के फोटो और अपनी तस्वीरों का कोलाज अपने व्हाट्स ऐप स्टेटस पर डाला था। उन्होंने साथ ही फिल्म का एक डायलॉग भी फोटो पर पोस्ट किया हुआ था।इसमें हर्ष की हत्या को वाजिब ठहराया जा रहा था तथा आरोपी खुद को उसका हत्यारा बताने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने इस घटना की संवेदनाशीलता को ध्यान में रखते हुए उनकी धरपकड़ करने की कोशिश शुरू कर दी।
शिवमोगा के पुलिस अधीक्षक बी एम लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि पुलिस ने चार लड़कों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया। दो को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो अन्य की तलाश की जा रही है।हर्ष गायों की तस्करी का मुखर विरोधी था और उसने हिजाब के मुद्दे पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी तथा वह अक्सर हिंदुत्ववादी पोस्ट करता था। उसकी हत्या गत फरवरी में की गई थी और उस वक्त कर्नाटक में हिजाब का मुद्दा गरमाया हुआ था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved