img-fluid

कपड़ा व्यापारियों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार

December 18, 2025

इंदौर. इंदौर कमिश्नरेट क्षेत्र में घटित धोखाधड़ी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं त्वरित कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुपालन में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) इंदौर (Indore) द्वारा धोखाधड़ी से संबंधित प्रकरणों में निरंतर कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में आवेदक मुकेश (निवासी इंदौर) द्वारा प्रस्तुत लिखित शिकायत के आधार पर जांच की गई। शिकायत में बताया गया कि जुलाई–अगस्त 2024 से 26.03.2025 के बीच आरोपीगण ने स्वयं को विश्वसनीय ब्रोकर बताकर इंदौर के रेडीमेड कपड़ा व्यापारियों (Ready-made garment traders) से संपर्क किया। आरोपियों ने राज्य के बाहर स्थित विभिन्न फर्मों से बड़े ऑर्डर दिलाने, 30–45 दिनों में भुगतान सुनिश्चित कराने तथा पार्टियों को भरोसेमंद बताकर व्यापारियों का विश्वास अर्जित किया।


जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपियों द्वारा गुड बॉय, दीप दर्शन ट्रेडर्स, अद्विक क्रिएशन, बालाजी अपैरल्स, हेमन्त गार्मेंट्स, नाइस मेन गार्मेंट्स, अरिहंत कलेक्शन, रितिक फैशन, सॉफ्टवेयर, वंदना क्रिएशन, आर.आर. रेडीमेड, शिवकृपा रेडीमेड, कनिष्का स्टिचिंग सेंटर, किड्स पावर, मेपल ट्राउजर, स्टार बाय सहित अन्य रेडीमेड व्यापारियों से लगभग 1,69,96,876/- मूल्य का कपड़ा माल VR ट्रेडिंग, साई इम्पेक्स, हर्षा ट्रेडर्स, रॉयल क्रिएशन, V.A. टेक्सटाइल, राशि कलेक्शन, PWALLS ओवरसीज लिमिटेड, शिवशक्ति इंडस्ट्रीज, जुबिया टेक्सटाइल, फेब्रिक वर्ल्ड, खुशबू एंटरप्राइजेज आदि बाहरी फर्मों को भिजवाया गया।

कुछ प्रकरणों में सुरक्षा के रूप में चेक भी दिलवाए गए, किंतु आज दिनांक तक किसी भी व्यापारी को भुगतान प्राप्त नहीं हुआ। उपरोक्त प्रकरण में उचित वैधानिक कार्यवाही एवं विवेचना करते आरोपियों को चिन्हित कर मुंबई से गिरफ्तार किया गया ।

थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 60/2025, धारा 316(5), 318(4), 3(5) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी तारिक खान एवं पंकज अग्रवाल (दोनों निवासी—मुंबई) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने घटना कारित करना स्वीकार किया है। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है, जिसमें अन्य सहयोगियों/सह-अभियुक्तों के संबंध में महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा द्वारा नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Share:

  • नेहरू के लेटर्स निजी संपत्ति नहीं... केन्द्र सरकार ने सोनिया गांधी से मांगे वापस

    Thu Dec 18 , 2025
    नई दिल्ली। सरकार (Government) ने जवाहरलाल नेहरू से संबंधित दस्तावेज (Documents related Jawaharlal Nehru) के 51 बक्से अपने पास रखने के लिए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Congress leader Sonia Gandhi) की कड़ी आलोचना की। साथ ही मांग उठाई कि इन्हें प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) को वापस किया जाए। सरकार ने स्पष्ट कहा है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved