
इंदौर। नेपाल पुलिस (Nepal Police) ने दो दिन पहले जेल रोड (Jail Road) के दो पुराने व्यापारियों को लाखों के चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। ये दोनों यहां से कारोबार बंद कर नेपाल (Nepal) में ही एजेंट के रूप में काम करते थे और जेल रोड के आधा दर्जन से अधिक व्यापारियों से चोरी का माल खरीदकर नेपाल में ठिकाने लगाते थे। इसके अलावा मुंबई पुलिस (Mumbai Police) भी दो दिन पहले एक व्यापारी को ले गई है, जिसके बाद चोरी का माल खरीदने वाले जेल रोड के आधा दर्जन व्यापारी भूमिगत हो गए हैं।
जेल रोड के व्यापारियों में दो दिन से यह खबर तेजी से फैल रही है कि पहले जेल रोड पर व्यापार करने वाले दो आरोपी लल्ला और रवि (Lalla and Ravi) को नेपाल पुलिस ने 120 महंगे मोबाइल के साथ पकड़ा है। ये दोनों नेपाल में ही रहने लगे थे और जेल रोड पर चोरी व लूट के मोबाइल खरीदने वाले आधा दर्जन व्यापारियों से माल खरीदकर नेपाल में बेचते थे। इसके अलावा वे थाईलैंड और सिंगापुर (Thailand and Singapore) तक ये मोबाइल बेचते थे। ये वे मोबाइल होते थे, जिनका आईएमईआई नंबर (IMEI number) बदला नहीं जा सकता था। जिनका आईएमईआई नंबर बदल जाता था ऐसे मोबाइल को लोकल में या फिर मुंबई भेजते थे। इसके बाद गोरखधंधा करने वाले आरोपी भूमिगत हो गए हैं।
चोरी के मोबाइल खरीदने वाला एक और व्यापारी हो चुका गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों के अनुसार दो दिन पहले संभवत: मुंबई पुलिस की टीम जूनी इंदौर क्षेत्र (Juni Indore Region) में एक कार का पीछा कर प्रिंस नामक जेल रोड (Prince Nam Jail Road) के व्यापारी को पकडक़र ले गई थी। हालांकि स्थानीय पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं है। बताते हैं कि प्रिस शराब का भी काम करता है और अपने साथियों के साथ चोरी के मोबाइल के धंधे में भी जुड़ा है। विजयनगर पुलिस (Vijayanagar Police) ने लॉकडाउन के दौरान सौ से अधिक मोबाइल लूटने वाली एक गैंग को पकड़ा था। जिसमें प्रिंस के करीबी का नाम आया। सूत्रों का कहना है कि स्थाननीय पुलिस के कई लोग उससे जुड़े हैं। पहले भी कई बार उसका नाम आया, लेकिन वह ले-देकर छूट जाता था। पुलिस के भी कुछ लोग उससे मोटी बंदी लेते हैं।
मुंबई सहित कई राज्यों की पुलिस आती रहती है इंदौर
जेल रोड के व्यापारियों के अनुसार नेपाल में धराए आरोपी पहले भी कई बार पकड़े जा चुके हैं। जेल रोड के आधा दर्जन व्यापारियों की तलाश में मुंबई, दिल्ली (Mumbai, Delhi) सहित कई राज्यों की पुलिस यहां आती रहती है और कई बार व्यापारियों को ले जाती है। कुछ ने तो मुंबई पुलिस से भी सेटिंग कर ली है। वे उज्जैन में ही मुंबई पुलिस को रोककर ले-देकर मामला रफा-दफा कर देते है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved