कराची। कॉमनवेल्थ खेलों (Commonwealth Games) का समापन होने के बाद पाकिस्तानी के दो मुक्केबाज (boxer) हुए लापता बताए जा रहे हैं। यह जानकारी राष्ट्रीय महासंघ की तरफ से आई है। पाकिस्तानी मुक्केबाजी महासंघ (PBF) के सचिव नासिर तांग का कहना है कि मुक्केबाज सुलेमान बलूच और नजीरुल्लाह (Suleiman Baloch and Nazirullah) टीम के इस्लामाबाद रवाना होने से कुछ घंटे पहले गायब हो गए। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों का समापन सोमवार को हुआ।
बता दें कि पाकिस्तान के मुक्केबाज सुलेमान बलूच और नजीर उल्लाह खान राष्ट्रमंडल खेलों के समापन के बाद बर्मिंघम में लापता हो गए हैं। अभी तक इनके बादे कोई जानकारी नहीं है कि ये दोनों कहां पर हैं। पाकिस्तान बॉक्सिंग फेडरेशन स्थानीय अधिकारियों की मदद से मुक्केबाजों की तलाश कर रहा है।
विदित हो कि हैवीवेट मुक्केबाज (86-92 किग्रा) नजीर को 16वें राउंड में नॉकआउट किया गया था, जबकि सुलेमान बलूच 32वें राउंड में लाइट वेल्टरवेट वर्ग (60-63.5 किग्रा) में हाल ही में संपन्न राष्ट्रमंडल खेल के दौरान हार गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved