
श्रीनगर । कश्मीर (Kashmir) में दो अलग-अलग मुठभेड़ों (Gunfights) में दो पाकिस्तानी नागरिकों (Two Pakistanis) सहित छह आतंकवादी (6 terrorists) मारे गए (Killed) । अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने यह भी बताया कि सभी छह आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह से संबंधित हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से अधिक जानकारी देते हुए ट्वीट किया, “दो अलग-अलग मुठभेड़ों में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जेईएम के छह आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों में से चार की पहचान अब तक 2 पाकिस्तानी और 2 स्थानीय आतंकवादी के रूप में की गई है। अन्य दो आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। यह हमारे लिए एक बड़ी सफलता है।”
दोनों मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर में हुई है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के शाहाबाद दूरू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। अन्य तीन जेईएम आतंकवादी दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के मिरहमा इलाके में मारे गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved