img-fluid

इंदौर में ऑनलाइन टास्क इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

November 22, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) में ऑनलाइन टास्क इन्वेस्टमेंट (Online Task Investment) के नाम पर की जा रही करोड़ों की ठगी के मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुजरात के सूरत शहर से दो शातिर आरोपियो को गिरफ्तार किया है, जिसमें इंदौर निवासी मोहम्मद हिदायतुल्ला से करीब 60 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई थी।

दरअसल इस ठगी के मामले में फरियादी मोहम्मद हिदायतुल्ला ने इसकी शिकायत NCRP पोर्टल 1930 पर दर्ज कराई थी। आरोपियों ने फरियादी को टेलीग्राम के माध्यम से टास्क कराकर पहले छोटे-छोटे मुनाफे दिए, जिससे उसका विश्वास बन गया। इसके बाद आरोपियों ने भारी रकम निवेश करवाकर पूरे पैसों की ठगी कर ली गई। इस मामले में क्राइम ब्रांच की विशेष टीम को ऐसे ऑनलाइन ठग गिरोहों की पहचान कर कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर गुजरात से दोनों आरोपियों अनुराग सूरत और मनीष भट्टर को पकड़ा है।


पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे ठगी गैंग को देशभर में फर्जी बैंक खाते उपलब्ध करवाते थे और कमीशन के रूप में मोटी रकम हासिल करते थे। पुलिस ने इस प्रकरण से जुड़े 40 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज कर लाखों रुपये की राशि सुरक्षित की है।इस मामले में क्राइम ब्रांच पहले ही हरियाणा और महाराष्ट्र से चार आरोपियों मंदीप निवासी हरियाणा, सिद्धेश्वर खांड भराड़, गुरदीप बुरा हरियाणा और कृष्णा कदम महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है और मामले की आगे की जांच जारी है।

Share:

  • 6.5 लाख में खरीदी थी AK47 और...दिल्ली ब्लास्ट केस में NIA की पूछताछ में हुए 5 बड़े खुलासे

    Sat Nov 22 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में 10 नवंबर को लाल किला (Red Fort) के पास हुए कार धमाके की NIA जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. NIA पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मुजम्मिल ने 6.5 लाख रुपये में AK-47 खरीदी थी, जो बाद में डॉक्टर आदिल के अनंतनाग हॉस्पिटल के लॉकर से बरामद हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved