अजमेर। राजस्थान में अजमेर (Ajmer) जिले में मंगलवार को चिकन के दामों को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद और चाकूबाजी (Brawl-Knife) हो गई, इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह घटना रामगंज इलाके में सुभाष नगर चुंगी के पास उस समय हुई जब लगभग 40-50 हमलावरों का एक झुंड ब्यावर रोड स्थित एक चिकन शॉप में घुस आया। चश्मदीदों ने बताया कि हमलावर कांच की बोतलों, बेसबॉल के डंडे और चाकुओं से लैस थे।
पुलिस का कहना है कि इस हमले में दुकान मालिक इमरान और उसका सहयोगी शाहनवाज गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद अन्य घायलों के साथ उन्हें सरकारी जेएलएन अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों (इमरान और शाहनवाज) की मौत हो गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि एक ही समुदाय के दोनों पक्ष मांस की दुकानें चलाते हैं और उसके दाम को लेकर उनके बीच मतभेद चल रहा था। पुलिस के अनुसार इमरान सस्ते दामों पर ‘चिकन’ बेच रहा था और आरोपी पक्ष उस पर दाम बढ़ाने का दबाव बना रहा था। इसी बात को लेकर मंगलवार को एक पक्ष ने दूसरे पर हमला बोल दिया।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह घटना पुरानी आपसी रंजिश का नतीजा थी, जो बाद में जानलेवा झड़प में बदल गई।
पुलिस का कहना है कि खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के सात लोग घायल भी हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी (मुर्दाघर) में रखा गया है। दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved