img-fluid

ट्रेन के अनारक्षित डिब्बे के पायदान पर बैठ यात्रा कर रहे दो लोगों की गिरकर मौत

July 17, 2023


चेन्नई । तमिलनाडु में (In Tamilnadu) एक ट्रेन के अनारक्षित डिब्बे (Unreserved Compartment of A Train) के पायदान पर (On the Footboard) बैठ यात्रा कर रहे (Traveling) दो लोगों (Two People) की गिरकर मौत हो गई (Fell to Death) । बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब दोनों वहां जगह के लिए आपस में झगड़ा कर रहे थे।


यह घटना रविवार को नागरकोइल-कोयंबटूर एक्सप्रेस में घटी। मृतकों की पहचान मरियप्पन (48) और मुथुकुमार (33) के रूप में हुई है। साथी यात्रियों के अनुसार, पीड़ितों का पायदान पर बैठने के लिए आपस में झगड़ा हुआ था। लड़ाई के दौरान दोनों नियंत्रण खो बैठे और पटरी पर गिर पड़े। एक व्‍यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

मुथुकुमार तेनकासी जिले के मारुमुथर से इरोड जा रहे थे और मारियाप्पन कोविलपट्टी से कोयंबटूर की जा रहे थे। यह घटना विरुधुनगर-कोविलपट्टी सेक्शन में सत्तूर और थुलाकपट्टी रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। पीड़ितों के ट्रेन से गिरने के बाद यात्रियों ने आपातकालीन चेन खींची और नीचे उतरकर उनकी तलाश की। यात्रियों ने मारियाप्पन को ट्रैक पर मृत पाया जबकि घायल मुथुकुमार को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसे भी मृत घोषित कर दिया गया।

Share:

  • ग्रेटर नोएडा में टोल प्लाजा पर महिला कर्मी के साथ दबंग महिला ने की मारपीट

    Mon Jul 17 , 2023
    ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा में (In Greater Noida) टोल प्लाजा पर (On Toll Plaza) महिला कर्मी के साथ (With Female Employee) दबंग महिला (Domineering Woman) ने मारपीट की (Assaulted) । महिला ने बैरिकेड को भी तोड़कर अपने साथी को गाड़ी निकालने के लिए बोला । यह घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved