
अंकारा । राजधानी अंकारा में (In Capital Ankara) तुर्की की संसद के पास (Near Turkish Parliament) आतंकवादी हमले में (In Terrorist Attack) दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए (Two Police Officers Injured) । देश के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने रविवार को तुर्की की संसद के पास हुआ विस्फोट एक “आतंकवादी हमला” था, जिसमें दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं।
येरलिकाया ने कहा, दो हमलावर लगभग साढ़े नौ बजे (06:30 जीएमटी) एक वाणिज्यिक वाहन में आए और हमले को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि एक हमलावर ने मंत्रालय की इमारत के सामने खुद को उड़ा लिया और दूसरे को मार गिराया गया। यह विस्फोट संसद की कार्यवाही दोबारा शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले हुआ।
मीडिया ने पहले खबर दी थी कि संसद के पास विस्फोट की आवाज सुनी गई। ऐसी भी खबरें हैं कि इलाके में गोलियों की आवाज सुनी गई, आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गईं। संसद के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved