
इंदौर। इंदौर-अहमदाबाद बस के एक चालक से 14 लाख रुपए लूटने के मामले में कल पकड़ाए चंदन नगर थाने में पदस्थ दो दागी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। इनको पुलिस आज कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी। एडिशनल डीसीपी झोन-4 अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि स्कीम नंबर 51 में रहने वाले कारोबारी अंकित जैन, जिनकी नावेल्टी मार्केट में दुकान है, ने पिछले दिनों अहमदाबाद से कुछ सामान मंगवाया था। गत 23 दिसंबर को चंदन नगर थाने के सिपाही योगेशसिंह चौहान तथा दीपक यादव ने इंदौर-अहमदाबाद बस को रोककर बस चालक नरेंद्र तिवारी से 14 लाख रुपए छीन लिए थे। इसकी शिकायत कारोबारी ने चंदन नगर पुलिस को की थी। जांच के बाद पुलिस ने कल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लाकअप में डाल दिया। बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी जिस भी बीट में रहे, वहां इस तरह के कारनामे किए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved