img-fluid

इलाज के बहाने ठगी करने वाले बंगाल के दो झोलाछाप गिरफ्तार

  • April 17, 2025

    जबलपुर। रांझी थाना अंतर्गत गोकलपुर मस्जिद के पास विकलांग बच्चे की दवा और एक्सरसाइज मशीन के एवज में मोहम्मद असलम खान से करीब 45 हजार रूपये की ठगी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने नया मोहल्ल स्थित कैपिटल लॉज से गिरफ्तार कर लिया है। जालसाजों के नाम हाशिम मियां, इलियास शेख बताये जा रहे हैं। दोनों ही अरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। जो खुद को आयुर्वेद का डॉक्टर बताकर दिव्यांगों का शर्तिया इलाज करने के बहाने लोगों को अपना ठगी का शिकार बनाते थे। पुलिस ने फिलहाल दोनों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।



    ये है मामला-रांझी थाना में मोहम्मद असलम खान उम्र 41 वर्ष निवासी गोकलपुर मस्जिद के पास रांझी ने शिकायत थी, कि उसके बच्चे की रीढ की हड्डी टेढ़ी है और वह चलने फिरने में असमर्थ है। 12 अपै्रल को सुबह करीबन 10 बजे दो व्यक्ति खुद को आयुर्वेदिक डॉक्टर बताते हुये मोहल्ले में आये और बच्चे की विकलांगता को जड़ से खत्म करने की बात कही। दोनों ने अपना हाशिम मियां और इलियास शेख बताया। उन्होंने बच्चे को लाकर दिखाने को कहा और बच्चे को देखकर पूरा भरोसा दिलाया कि बच्चे को वे गारंटी के साथ ठीक कर देंगे। दवाओं और व्यायाम की मशीन के लिये दोनों ने असलम से 44,450 रुपये ऑनलाइन पेमेंट लिए। दो दिन बच्चे को दवाई देने के बाद जब बच्चे को आराम नहीं लगा और न ही एक्सरसाइज करने की मशीन आई तो असलम ने खुद को ठगा हुआ महसूस किया और रिपोर्ट दर्ज करा दी।

    Share:

    'ऐसी कल्पना नहीं की थी, जहां जज कानून बनाएंगे', सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश पर बोले उपराष्ट्रपति धनखड़

    Thu Apr 17 , 2025
    नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सुप्रीम कोर्ट के एक हालिया आदेश पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भारत में ऐसे लोकतंत्र की कल्पना नहीं की थी, जहां न्यायाधीश कानून बनाएंगे और कार्यकारी जिम्मेदारी निभाएंगे और ‘सुपर संसद’ के रूप में काम करेंगे। उपराष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का जिक्र किया, जिसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved