नई दिल्ली । उत्तरी इराक के एरबिल एयरपोर्ट को लक्ष्य कर दो रॉकेट हमले किये गए। कुर्दिस्तान की राजधानी एरबिल एयरपोर्ट पर अमेरिकी नेतृत्व वाले मित्र देशों की सेना का सैन्य परिसर है जहां बड़ी संख्या में अमेरिकी सैनिक और जेट विमानों (एफ-35, एफ-22) की तैनाती है।
सोमवार को एरबिल एयरपोर्ट की दिशा में दो रॉकेट दागे गए। एरबिल के रिहायशी इलाके में भी रॉकेट हमले किये जाने की प्राथमिक सूचना है। कुर्दिस्तान रिजनल गवर्मेंट की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक रात साढ़े नौ बजे यह हमला हुआ। इसकी जांच की जा रही है। एजेंसी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved