
इंदौर। चाय की होटल के पास किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में समझाइश देना एक अधेड़ को महंगा पड़ गया। आरोपियों ने अधेड़ के साथ मारपीट करते हुए उसके गले पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार चाकूबाजी की घटना लोहा मंडी स्थित एक चाय की होटल के पास की है। यहां दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। उसी विवाद को खत्म कराने के लिए पहुंचे लोहा मंडी में हम्माली का काम करने वाले दिनेश पिता प्यारेलाल (45) को मंटू नामक आरोपी ने अनाप-शनाप कहना शुरू कर दिया। आरोपी का विरोध करने पर उसने दिनेश के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपी ने धारदार चाकू से दिनेश के गले पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में अन्य लोग हम्माल को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है। चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाला मंटू भी लोहा मंडी में हम्माली का कार्य करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved