मुंबई। हिंदी फिल्मों के लिए साल 2026 बेहद खास होने वाला है। नए साल (New Year) में कई शानदार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देंगी। आने वाले साल में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की रामयाण, सनी देओल (Sunny Deol) की बॉर्डर, सलमान खान की गलवान और शाहरुख खान की किंग रिलीज होने वाली है। इन फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े क्लैश होने वाले हैं। साल 2026 का सबसे बड़ा क्लैश धुरंधर 2 और KGF के यश की फिल्म टॉक्सिक के बीच हो रहा है। ये क्लैश बॉक्स ऑफिस के नंबर्स हिलाने वाला है।
2026 का सबसे बड़ा क्लैश
साल 2026 में वैसे तो कई बड़ी फिल्में रिलीज़ हो रही हैं और इन फिल्मों के बीच जबरदस्त क्लैश भी देखने को मिलने वाला है। लेकिन साल की शुरुआत में सबसे बड़ा क्लैश रणवीर सिंह की धुरंधर 2 और टॉक्सिक के बीच होगा। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ही फिल्में ईद के मौके पर यानी 19 मार्च 2026 को थिएटर में दस्तक दे रही हैं। पहले अजय देवगन की धमाल 4 भी इसी दिन रिलीज हो रही थी। लेकिन धुरंधर 2 से क्लैश से बचने के लिए धमाल 4 की रिलीज डेट बदलने की खबर सामने आई है। लेकिन अभी न तो धुरंधर 2 की रिलीज बदली गई है और ना ही टॉक्सिक के मेकर्स ने अपनी तय तारीख में कोई बदलाव किया है। इसका मलतब यही है कि दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली हैं।
बॉक्स ऑफिस पर धमाका
धुरंधर क इबात करें तो रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना इन दिनों छाए हुए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म का अंत एक ऐसे मोड़ पर होता है जहां से कहानी अधूरी लगती है। ऐसे में ऑडियंस इस पूरी कहानी को देखने के लिए दूसरा पार्ट जरूर देखने थिएटर पहुंचेगे। वहीं KGF से छाप छोड़ चुके यश अपनी टॉक्सिक ला रहे हैं जो पहले से खबरों में बनी हुई है। ऐसे में कौनसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई का धमाका करती है ये देखने का इंतजार हो रहा है।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved