img-fluid

रीजनल पार्क में घूमते मिले दो संदिग्ध, 25 मोबाइल मिले तो पुलिस ने किया गिरफ्तार

August 23, 2023

रावजी बाजार के बाद अब राजेंद्र नगर क्षेत्र में मिले मोबाइल
इंदौर।  रावजी बाजार पुलिस (Raoji Bazar Police) ने बीते दिनों व्यापारी जितेंद्र वाधवानी (Jitendra Wadhwani) के फ्लैट से चोरी और लूट के मोबाइलों का जखीरा पकड़ा था। इसके बाद राजेंद्र नगर पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में कार्रवाई करते हुए करीब 2 दर्जन मोबाइल, दो युवकों से जब्त किए हंै, जिनके संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है।


राजेंद्र नगर पुलिस (Rajendra Nagar Police) ने बताया कि दिग्विजय मल्टी द्वारकापुरी के राकेश और आकाश निवासी छोटी अमर पैलेस कॉलोनी को गिरफ्तार किया है, इनसे 25 मोबाइल मिले थे। दोनों ही युवक कल रीजनल पार्क के सामने संदेहास्पद तरीके से घूमते हुए प्रधान आरक्षक बृजेश वर्मा को मिले थे। जिसके बाद दोनों को राजेंद्र नगर थाने लाकर पूछताछ की गई।
तलाशी में इनके पास से ये मोबाइल मिले हैं। हालांकि अभी तक ये पुलिस को कुछ भी बता नहीं पा रहे हंै, लेकिन दो युवकों के पास एक साथ 25 मोबाइल मिलना किसी संदेह की ओर इशारा करता है। इससे पहले भी रावजी बाजार पुलिस ने पलसीगर पर इत्र व्यापारी मो. अमीन के साथ लूट करने वाले विक्की नामक बदमाश को पकड़ा तो एक के बाद एक लिंक मिलती गर्इं। पुलिस जूनी इंदौर क्षेत्र के व्यापारी जितेंद्र वाधवानी तक पहुंची और उसके चोरी और लूट के 600 से अधिक मोबाइल जब्त हुए थे। पुलिस अभी पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है, जिसमें और भी कई नामों के खुलासे होंगे, जो लूट और चोरी के मोबाइल खरीदकर उन्हें ठिकाने लगाते हैं।

Share:

  • ‘पर्यटन सखी’ के लिए पर्यटन विभाग ने आयोजित की प्रतियोगिता

    Wed Aug 23 , 2023
    20 सितंबर तक जमा कर सकेंगे प्रतियोगी अपने डिजाइन इंदौर। महिलाओं (Women) के लिए सुरक्षित पर्यटन को लेकर काम कर रहे मप्र पर्यटन विभाग ( MP Tourism Department) ने अब एक कदम आगे बढ़ाते हुए ‘पर्यटन सखी’ मेस्कॉट (शुभंकर) तैयार करने के लिए प्रतियोगिता आयोजित की है, जिसमें कोई भी भाग ले सकता है। प्रतियोगिता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved