img-fluid

मनावर से भागे दो किशोर इंदौर में धराए

May 13, 2023

इंदौर। गांव में छोटी छोटी बातों को लेकर माता-पिता द्वारा लगाई जाने वाली फटकार से परेशान होकर मनावर से भागकर इंदौर आए दो किशोरों को कल रात पुलिस राजेंद्रनगर ने पकड़ कर उनके परिजनों के हवाले किया। इनके पास नकद राशि भी मिली है। राजेंद्र नगर थाना प्रभारी सतीश पटेल ने बताया कि  खबर मिली थी कि इंदौर की ओर आ रही बस में दो किशोर सवार है, जो घर से भागे हुए लग रहे हैं। राजेंद्रनगर में बस रुकवा कर तलाशी ली तो उसमें दो किशोर बैठे हुए थे, पूछताछ में उन्होंने बताया कि माता-पिता डांटते हैं और उन्होंने इंदौर के बारे में काफी कुछ सुन रखा था और यहां की चकाचौंध से वे प्रभावित थे, इसलिए घर से भाग निकले। आज उनके परिजन इंदौर पहुंचे जिन्हें उन्हें सौंप दिया गया । यह आपस में चचेरे भाई हैं।

Share:

  • जून में दिग्गी पुत्र जयवर्धन का हर विधानसभा में दौरा

    Sat May 13 , 2023
    कार्यकर्ताओं के साथ भोजन करेंगे, कमलनाथ सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ-साथ नारी सम्मान योजना के फार्म भी भरवाएंगे इन्दौर। इंदौर-उज्जैन जिले के प्रभारी बनाए गए जयवर्धनसिंह जून में हर विधानसभा में एक दिन देंगे। इस दौरान वे कार्यकर्ताओं के साथ भोजन करेंगे और उस विधानसभा में नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाने के साथ-साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved